माननी होगी कुछ शर्तें
पावेल को जेल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन उन्हें कुछ शर्तें माननी होंगी। जब तक पावेल के खिलाफ इन मामलों में जांच चल रही है, वह फ्रांस नहीं छोड़ सकते। उन्हें इस जांच में सहयोग करना होगा और जब भी अदालत में पेशी का आदेश आए, तब पेश होना पड़ेगा।
आरोप साबित होने पर लंबे समय के लिए हो सकती है जेल
फिलहाल पावेल के खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन अगर उन पर लगे आरोप सच साबित हो जाते हैं, तो उन्हें लंबे समय के लिए जेल हो सकती है।