scriptHuman Robot : वैज्ञानिकों ने रोबोट के बना डाले पैर के ‘मसल्स’, इंसानों के जीवन में आ जाएगी क्रांति | technology first robot leg with artificial muscles jumps nimbly study | Patrika News
विदेश

Human Robot : वैज्ञानिकों ने रोबोट के बना डाले पैर के ‘मसल्स’, इंसानों के जीवन में आ जाएगी क्रांति

Robot: वैज्ञानिकों ने अनोखा रोबोटिक पैर बनाने में सफलता हासिल की है। इसमें आर्टिफिशियल मांसपेशियों का इस्तेमाल किया गया है। अब यह घास और चट्टान समेत विभिन्न सतहों पर कूद सकता है और कई और काम कर सकता है।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 03:16 pm

Devika Chatraj

Technology Invention : नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक आर्टिफिशियल मांसपेशियों में तेल से भरी थैलियों का इस्तेमाल किया गया। इससे रोबोटिक पैर बिल्कुल मनुष्यों के पैरो की तरह काम करता है। स्विट्जरलैंड के ईटीएच ज्यूरिख यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स के प्रोफेसर और अध्ययन के सह लेखक रॉबर्ट कैट्सचमैन का कहना है कि भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल मानव रोबोट बनाने में किया जा सकता है। इससे घरों और आसपास होने वाले काम में मदद मिल सकेगी।

आपदा के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल

कैट्सचमैन ने बताया कि दो पैरों वाले मानव रोबोट में रोबोटिक पैर को जोड़ दें तो यह काफी फायदेमंद होगा। भविष्य में यह बैटरी से संचालित किया जा सकेगा। इसे आपदा के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में उपयोग किया जा सकेगा। फिलहाल रोबोट कठोर धातु से बनाए जाते हैं और अधिकतर फैक्ट्रियों में काम आते हैं।

ऊर्जा की खपत घटेगी

कैट्सचमैन ने कहा कि भविष्य के रोबोटों को न केवल भारी सामान उठाना होगा, बल्कि किसी को गले लगाना या हाथ भी मिलाना होगा। रोबोट मांसपेशियों को फैलाकर या सिकोडक़र काम कर सकेंगे। ये किसी भी असमान सतह पर आसानी से काम को अंजाम दे सकेंगे। इससे ऊर्जा की खपत भी कम होगी।

Hindi News/ world / Human Robot : वैज्ञानिकों ने रोबोट के बना डाले पैर के ‘मसल्स’, इंसानों के जीवन में आ जाएगी क्रांति

ट्रेंडिंग वीडियो