5 सवालों के जवाबों को दी जाएगी रेटिंग एप्पल कंपनी (Apple) के ट्रायल का जो पहला चरण होगा उसमें कंपनी के सहायक कर्मचारियों और सलाहकारों का एक चयनित समूह होगा, जो इस टूल के जवाबों को अपनी रेटिंग देगा, कि सवाल का जवाब कितनी देर में और कितना सटीक आ रहा है। इसके लिए इस टूल (Ask) के सामने अधिकतम 5 सवाल रखे जाएंगे।
कैसे करेगा काम? अब बात करते हैं Ask की वर्किंग की, तो बता दें कि जब इस टूल से कोई सवाल पूछा जाता है तो ये Ask टूल स्वचालित रूप से अपने आंतरिक डेटाबेस से प्रासंगिक जानकारी देता है।
किस तरह के हों सवाल Apple का कहना है कि इस आस्क (Ask) AI टूल से यूजर अपने डिवाइस से संबंधित समस्याओं के निवारण के बारे में पूछ सकते हैं, डिवाइस के हॉर्डवेयर या सॉफ्टवेय़र में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो इस सवाल का जवाब भी ये आस्क AI टूल बेहतर तरीके से देगा।
OpenAI की टक्कर में Apple बता दें कि अभी ChatGPT के आने से AI की दुनिया में एक बहुत बड़ी क्रांति सी आई है। अब तो इसके बाद हाल ही में OpenAI ने एक ऐसा AI टूल लॉन्च कर दिया था, जो सिर्फ टेक्स्ट से वीडियो बना देता है। इस सॉफ्टवेयर का नाम SORA है। ऐसे में Apple अब अपने AI के बाजार को विस्तार देकर इन सॉफ्टवेयर्स का मुकाबला करना चाहता है।