बाइडन-जिनपिंग मीटिंग का सकारात्मक असर
ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू (Joseph Wu) ने बात करते हुए बताया है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच हुई मुलाकात का सकारात्मक असर हुआ है। दरअसल कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया के बाली में आयोजित दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन से पहले सोमवार 13 नवंबर को दोनों देशों के राष्ट्रपति मिले थे। बाली के एक रिसोर्ट में हुई यह मीटिंग 3 घंटे चली थी, जो बाइडन और जिनपिंग के अपने-अपने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मीटिंग थी। इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के साथ ही अन्य कई विषयों पर भी चर्चा हुई, जिनमें ताइवान के बारे में भी चर्चा हुई। बाइडन ने जिनपिंग को ताइवान में शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
तुर्की ने किया करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला, अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया
ताइवान में तनावमुक्त स्थिति ताइवान के विदेश मंत्री ने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि अमरीका और चीन के राष्ट्रपतियों के बीच हुई मीटिंग से ताइवान में तनावमुक्त स्थिति बन गई है। जोसेफ ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है।