
आसिम मुनीर पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ, इमरान खान से है 36 का आंकड़ा
काफी इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख का ऐलान कर दिया गया है। ले. जनरल सैयद आसिम मुनीर (Syed Asim Munir) को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का नए सेना प्रमुख नियुक्त किया है। निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह सैयद आसिम मुनीर लेंगे। कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। इसके साथ ही ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी नियुक्त किया गया है। मरियम औरंगजेब ने बताया कि, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को यह जानकारी दे दी गई है। और इससे जुड़ा विवरण भी उन्हें भेज दिया गया है। सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा बेहद वफादार जनरल आसिम मुनीर अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की चीफ भी रह चुके हैं।
बाजवा पाक पीएम ने दिया था आफर
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को 2016 में पाकिस्तान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। वर्ष 2019 में बाजवा तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया। शहबाज सरकार ने बाजवा को अभी भी उनका कार्यकाल को बढ़ाने का आफर दिया था। पर उन्होंने इनकार कर दिया।
रक्षा मंत्री ने भी की पुष्टि
संघीय कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि दस्तावेज राष्ट्रपति को भेज दिए गए हैं। आसिफ ने कहा, सभी मामले पाकिस्तान के संविधान के अनुसार सुलझा लिए गए हैं और उम्मीद है कि राष्ट्रपति कोई विवाद पैदा नहीं करेंगे।
उम्मीद है राष्ट्रपति मानेंगे पीएम की सलाह
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहाकि, उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति अल्वी प्रधानमंत्री की सलाह को मानेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि उक्त नियुक्तियों को राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाएगा।
टिप्पणी करने से इनकार
मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस मामले पर पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के राष्ट्रपति अल्वी के साथ परामर्श पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना, नौसेना और सेना को विवादास्पद नहीं बनाया जाना चाहिए। आसिफ ने कहा कि, इस बारे में एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
इमरान खान और आसिम मुनीर के रिश्ते उलझन भरे
आसिम मुनीर जिस वक्त आईएसआई का चीफ थे उस वक्त इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में बताया था। इन आरोपों के बाद ही इमरान ने जनरल मुनीर को उनके पद से हटा दिया था। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, सेना प्रमुख की नई नियुक्ति, इमरान खान के लिए अच्छी नहीं है।
Updated on:
24 Nov 2022 02:17 pm
Published on:
24 Nov 2022 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
