तुर्की ने दिया ग्रीन सिग्नल
नाटो का मेंबर बनने के लिए किसी भी देश के लिए ज़रूरी है नाटो के सभी मेंबर देशों की स्वीकृति। स्वीडन को नाटो के सभी मेंबर देशों ने नया मेंबर बनने की स्वीकृति दे दी थी, सिवाय तुर्की (Turkey) के। पर अब तुर्की की तरफ से भी स्वीडन को नाटो में शामिल होने का ग्रीन सिग्नल मिल गया है। 2023 शिखर सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने स्वीडन के नाटो में शामिल होने को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg ने भी इस बात की पुष्टि की है।
स्वीडन के साथ सभी मेंबर देशों ने किया फैसले का स्वागत
तुर्की के स्वीडन को नाटो में शामिल करने की बात को ग्रीन सिग्नल देने के फैसले का स्वागत स्वीडन और नाटो के सभी मेंबर देशों ने किया है। ऐसे में स्वीडन जल्द ही नाटो का नया और 32वां मेंबर देश बन जाएगा।