नासा और बोइंग का संयुक्त स्पेस मिशन
सुनीता का यह तीसरा स्पेस मिशन नासा और बोइंग का संयुक्त स्पेस मिशन है। इसी वजह से इस स्पेस मिशन के लिए बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस स्पेस मिशन के तहत सुनीता और बुच स्पेस में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station – ISS) के लिए उड़ान भरेंगे।
कब और कहाँ से उड़ान भरेंगी सुनीता?
सुनीता आज, शनिवार, 1 जून को बुच के साथ अमेरिका (United States Of America) में फ्लोरिडा (Florida) के केप कैनावेरल (Cape Canaveral) में कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Centre) से उड़ान भरेंगी। भारतीय समयानुसार आज रात करीब 10 बजे सुनीता अपने तीसरे स्पेस मिशन पर रवाना होंगी।
6 मई को होनी थी लॉन्चिंग
सुनीता के इस स्पेस मिशन की लॉन्चिंग पहले 6 मई को होनी थी। पर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के टेक ऑफ से कुछ देर पहले ही इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी के अनुसार स्पेसक्राफ्ट के रॉकेट के वॉल्व में दिक्कत आने की वजह से इस स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिंग टालनी पड़ी थी और मिशन भी अबॉर्ट करना पड़ा था। अब इस मिशन के तहत आज, 1 जून को सुनीता और बुच बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में अंतरिक्ष जाएंगे।