scriptभारतवंशी सुनीता विलियम्स 12 दिन से स्पेस में फंसी | Sunita Williams stranded in space for past 12 days | Patrika News
विदेश

भारतवंशी सुनीता विलियम्स 12 दिन से स्पेस में फंसी

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स पिछले 12 दिन से स्पेस में फंसी हुई हैं।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 04:15 pm

Tanay Mishra

Sunita Williams and Butch Wilmore

Sunita Williams and Butch Wilmore

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) इस समय स्पेस में हैं। सुनीता नासा (NASA) की तरफ से अपने तीसरे स्पेस मिशन के लिए स्पेस गई हैं। सुनीता बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस में गई हैं। इस स्पेस मिशन में उनके साथ बुच विलमोर (Butch Wilmore) को को भी भेजा गया है। लेकिन अब दोनों ही ऐसी परिस्थिति में फंस गए हैं जिसके बारे में उन्होंने पहले सोचा भी नहीं होगा।

12 दिन से स्पेस में फंसी सुनीता

सुनीता और बुच 12 दिन से स्पेस में फंसे हुए हैं। दोनों 5 जून को स्पेस मिशन पर गए थे और उन्हें 13 जून को वापस धरती पर लौटा था। आज 25 जून है और दोनों अभी भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station – ISS) पर ही हैं।

किस वजह से फंसी स्पेस में?

दरअसल सुनीता जिस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस में गई हैं, उससे हीलियम लीक हो रही है। इस वजह से नासा को अब तक 4 बार दोनों की वापसी टालनी पड़ी है। अब 2 जुलाई को दोनों की वापसी प्रस्तावित है। कुछ लोगों का मानना है कि नासा को पहले से ही इस परेशानी के बारे में पता था पर उन्होंने फिर भी इस बारे में कुछ नहीं किया। बोइंग के इस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में लॉन्चिंग से पहले भी तकनीकी खराबी आई थी जिस वजह एक से ज़्यादा बार इसकी लॉन्चिंग को भी टालना पड़ा था। नासा के अनुसार सुनीता और बुच दोनों ही सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी जुलाई में कर सकते हैं रूस का दौरा, होगी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

Hindi News/ world / भारतवंशी सुनीता विलियम्स 12 दिन से स्पेस में फंसी

ट्रेंडिंग वीडियो