किस वजह से फंसी स्पेस में?
दरअसल सुनीता जिस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस में गई हैं, उससे हीलियम लीक हो रही है। इस वजह से नासा को अब तक 4 बार दोनों की वापसी टालनी पड़ी है। अब 2 जुलाई को दोनों की वापसी प्रस्तावित है। कुछ लोगों का मानना है कि नासा को पहले से ही इस परेशानी के बारे में पता था पर उन्होंने फिर भी इस बारे में कुछ नहीं किया। बोइंग के इस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में लॉन्चिंग से पहले भी तकनीकी खराबी आई थी जिस वजह एक से ज़्यादा बार इसकी लॉन्चिंग को भी टालना पड़ा था। नासा के अनुसार सुनीता और बुच दोनों ही सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें