NASA ने शेयर किया वीडियो
नासा (NASA) ने सोशल मीडिया पर एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुनीता समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में ही क्रिसमस का जश्न मनाते दिख रहे हैं। चारों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ही धरती पर सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में एस्ट्रोनॉट्स ने क्रिसमस हैट भी पहनी हुई है और उनके पास में क्रिसमस ट्री भी दिखाई दे रहा है।अंतरिक्ष में ही मनाया था दीपावली और थैंक्सगिविंग का जश्न
सुनीता ने इससे पहले 31 अक्टूबर को अंतरिक्ष में ही दीपावली (Diwali) भी मनाई थी। साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष से सभी को दीपावली पर बधाई का संदेश भी भेजा था। वहीं 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) का जश्न भी सुनीता ने अंतरिक्ष में ही मनाया था, जिसके लिए नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्मोक्ड टर्की, बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन, और मैश्ड पोटैटो जैसी खाने की चीज़ें भेजी थीं। यह भी पढ़ें