Somalia Suicide Bombing: सोमालिया में गुरुवार को एक आत्मघाती बम धमाके का मामला सामने आया है। इस हमले में 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Oct 18, 2024 / 04:34 pm•
Tanay Mishra
Suicide bombing in Somalia
अफ्रीकी देशों में अपराध और आतंकवाद काफी समय से है, लेकिन पिछले कुछ साल में ये तेज़ी से बढ़ा है। आए दिन ही अफ्रीकी देशों में आपराधिक या आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अब सोमालिया (Somalia) में देखने को मिला है। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में गुरुवार को एक धमाका हो गया। जानकारी के अनुसार यह एक आत्मघाती बम धमाका था। यह धमाका एक पुलिस अकादमी के बाहर हुआ।
7 लोगों की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में पुलिस अकादमी के बाहर हुए इस आत्मघाती बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में दम तोड़ दिया।
6 लोग घायल
इस आतंकी हमले में 6 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच हुई शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हमले के पीछे आतंकी संगठन अल-शबाब के होने की संभावना जताई जा रही है। अल-शबाब सोमालिया स्थित एक जिहादी आतंकी संगठन है जो अल-कायदा से जुड़ा हुआ है। इस संगठन के आतंकी अक्सर ही सोमालिया में आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं।
Hindi News / world / सोमालिया में आत्मघाती बम धमाका, 7 लोगों की हुई मौत