सैन्य ठिकाने की बिल्डिंग को उड़ाया
जानकारी के अनुसार शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले के मीर अली शहर में पाकिस्तानी सेना के एक सैन्य ठिकाने में कुछ आतंकी विस्फोटकों से लदे एक व्हीकल को लेकर घुस गए। इसके बाद उस सैन्य ठिकाने पर कई आत्मघाती बम हमले किए गए। इससे सैन्य ठिकाने की एक बिल्डिंग भी ढह गई।
7 सैनिकों की मौत और 17 घायल
इस आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 7 सैनिकों की मौत हो गई। इनमें सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल काशिफ अली और कैप्टन अहमद बदर भी शामिल थे। साथ ही इस आत्मघाती हमले में 17 सेंक घायल भी हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आतंकी हुए ढेर
इस आत्मघाती हमले को अंजाम देने में 6 आतंकी मारे गए। सभी ने बम लगी हुई जैकेट्स पहनी थी जिसमें धमाकों की वजह से उनकी भी मौत हो गई। दूसरे आतंकियों को पाकिस्तानी सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी में मार गिराया।
किस आतंकी संगठन ने दिया हमले को अंजाम?
पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर इस आत्मघाती हमले को अंजाम जश्न-ए-फ़ुरसान-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Fursan-e-Muhammad) नाम के आतंकी संगठन ने दिया। यह एक नया आतंकी संगठन है जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) का समर्थन मिला हुआ है।
शहबाज़ शरीफ ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस हमले की निंदा की है। शरीफ ने इसे एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है।