सुचिर की माँ ने की बेटे के लिए न्याय की मांग
सुचिर की संदिग्ध मौत पर उसकी माँ पूर्णिमा रामाराव (Poornima Ramarao) ने मामले की एफबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही अपने बेटे की मौत से जुड़ा एक खुलासा भी किया है। पूर्णिमा ने कहा कि सुचिर के अपार्टमेंट में तोडफ़ोड़, बाथरूम में हाथापि और खून के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि सुचिर की हत्या की गई है। सुचिर की माँ ने इस मामले में एलन मस्क (Elon Musk) से भी मदद की गुहार लगाईं है। सुचिर की माँ ने यह भी बताया कि उन्होंने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया और मौत के बारे में ज़्यादा सही से जानने के लिए दूसरी बार शव की ऑटोप्सी भी करवाई। पुलिस ने सुचिर की मौत का कारण आत्महत्या को बताया है पर दूसरी ऑटोप्सी से इस बात की पुष्टि नहीं होती है। सुचिर की माँ ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है।एलन मस्क आए समर्थन में
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और खुले तौर पर ओपनएआई के आलोचक एलन मस्क भी इस मामले में सुचिर की माँ के समर्थन में आ गए हैं। एलन ने सोशल मीडिया पर कहा है कि सुचिर की मौत उन्हें आत्महत्या नहीं लगती है। यह भी पढ़ें
साउथ कोरिया प्लेन क्रैश की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
क्या कहा था सुचिर ने ओपनएआई के बारे में?
सुचिर ने ओपनएआई पर सवाल उठाते हुए दावा दिया था कि कंपनी के काम करने के तरीके खतरनाक थे। सुचिर ने इसके पीछे वजह भी बताई थी। सुचिर ने बताया था कि कंपनी ने एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना अनुमति के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया। सुचिर ने ओपनएआई के काम करने के तरीकों को अनैतिक बताया था। यह भी पढ़ें