विदेश

‘मिस्टर इंडिया’ वाला कोट बनाकर चीनी छात्रों ने उड़ाई सरकार की नींद, पहनकर हो सकते हैं गायब

चीनी छात्रों के ने एक खास कोट बनाया है। जो कोई भी इस कोट को पहनता है वह तीसरी आंख की पकड़ में नहीं आएगा, यानी सुरक्षा उद्देश्यों के लिए लगाए गए निगरानी कैमरों की चपेट में आने से बचा जा सकता है। इस कोट को पहनने वाला शख्स कैमरे से गायब हो जाता है।

Dec 10, 2022 / 05:07 pm

Archana Keshri

Students In China Invent Mr India’s unique coat that Hides Wearers From Security Cameras

आपने बॉलीवुड फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ तो जरूर देखी होगी। इसमें हीरों एक डिवाइस की मदद से गायब हो जाता है। तो वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में हैरी पॉटर एक कपड़े का लबादा पहन कर गायब हो जाता है। ऐसी चीजों को तो अब तक फिल्मों में ही देखा गया है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह कि डिवाइस का आविष्कार हो चुका है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में चीनी छात्रों ने एक नया अविष्कार किया है। चीन के कुछ छात्रों ने मिलकर एक यूनिक कोट बनाया है। छात्रों का दावा है कि इस कोट को पहनकर ‘मिस्टर इंडिया’ की मूवी की तरह गायब हुआ जा सकता है। यह कोट इंसान को सिक्योरिटी कैमरा से हाइड कर देता है।
कैमरे की नजर से गायब हो जाएगा इंसान
देखने में तो यह कोट साधारण सा लगता है। मगर इस कोट को पहनने के बाद व्यक्ति कैमरे की नजर से गायब हो जाएगा। इस कोट को इनविस डिफेंस (InvisDefense) नाम दिया गया है। इस कोट को तैयार करने वाला एक पीएचडी का छात्र है जिसका नाम वी हुई है। उसने बताया कि इसका सबसे कॉम्प्लिकेटेड हिस्सा छलावरण पैटर्न था।
कोट को मिल चुका है पहला प्राइज
इस कोट को सैकड़ो परीक्षणों के बाद प्रतियोगिता में उतारा गया था। इस कोट को क्रिएटिव कंपटीशन में पहला प्राइज भी मिल चुका है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बताया कि इस छात्र के काम को हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी द्वारा एक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे वुहान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वांग झेंग के अनुसार कैमरा व्यक्ति की उपस्थिति को कैप्चर करता है, लेकिन ये बताने में सक्षम नहीं होता कि ये इंसान ही है।
सीसीटीवी कैमरे भी नहीं कर पाएगा इंसान की पहचान
आजकल, कई निगरानी उपकरण मानव शरीर का पता लगा सकते हैं। सड़क पर लगे कैमरों में पैदल चलने वालों का पता लगाने का कार्य होता है और स्मार्ट कारें पैदल चलने वालों, सड़कों और बाधाओं की पहचान कर सकती हैं। हमारा इनविसडिफेंस कैमरे को आपको पकड़ने की अनुमति देता है, लेकिन यह नहीं बता सकता कि आप इंसान हैं या नहीं।


एआई मॉनिटरिंग कैमरे को धोखा देने में कामयाब

उन्होंने आगे कहा, “मगर आजकल, कई निगरानी उपकरण मानव शरीर का पता लगा सकते हैं। सड़क पर लगे कैमरें स्मार्ट कारें, पैदल चलने वालों, सड़कों और बाधाओं की पहचान कर सकती हैं। हमारा इनविसडिफेंस कैमरे को आपको पकड़ने की अनुमति देता है, लेकिन यह नहीं बता सकता कि आप इंसान हैं या नहीं। ये कोट रात में एआई (AI) मॉनिटर हीट सिग्नल देता है। जबकि दिन में पैटर्न के जरिए एआई मॉनिटरिंग कैमरे को धोखा देने में कामयाब हो जाता है।
चीन सरकार की उड़ी नींद, लगा सकती है बैन
कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग 6000 रुपए बताई जा रही है। इसकी खास बात ये है कि इनविस डिफेंस कोट का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में ड्रोन-रोधी युद्ध या मानव-मशीन टकराव में किया जा सकता है। हालांकि अभी इसका उपयोग नहीं किया गया है। चीनी छात्रों के इस इनोवेशन ने चीनी सरकार की नींद उड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार चीनी सरकार इस कोट पर बैन लगा सकती है।

यह भी पढ़ें

जारी हुई सबसे कमजोर और मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट, जानिए क्या है भारत की रैंकिंग

Hindi News / world / ‘मिस्टर इंडिया’ वाला कोट बनाकर चीनी छात्रों ने उड़ाई सरकार की नींद, पहनकर हो सकते हैं गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.