घर से 1600 किमी दूर है ऑफिस
बता दें कि ब्रायन निकोल का घर कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट में है, जबकि स्टारबक्स का हेडक्वॉर्टर वॉशिंगटन के सिएटल में है। दोनों शहरों के बीच की हवाई दूरी करीब 1,600 किमी है। ब्रायन कंपनी के काम से दूसरे शहरों और देशों की भी यात्रा करेंगे। यह भी कंपनी के खर्चे पर होगी। ब्रायन को मिले ऑफर लेटर के मुताबिक जब वह कंपनी के काम से कहीं नहीं जाएंगे, कंपनी की हाइब्रिड पॉलिसी के मुताबिक उन्हें ऑफिस आना होगा। सीईओ का पद संभालने के बाद ब्रायन ने फिलहाल ऑफिस जॉइन नहीं किया है। वो अगले महीने से जिम्मेदार संभालेंगे। ब्रायन से पहले स्टारबक्स के सीईओ भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन थे। कंपनी ने खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हटा दिया था। नरसिम्हन ने पिछले साल मार्च में स्टारबक्स के सीईओ का पद संभाला था। उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्होंने शाम छह बजे के बाद कभी काम नहीं किया।