इस्तीफे पर दस्तखत कर छोड़ा देश
डेली मिरर के मुताबिक, गोटाबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने इसको एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया। इसमें तारीख 13 जुलाई लिखी है। अब गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर बुधवार को स्पीकर अभयवर्धने सार्वजनिक तौर पर ऐलान करेंगे। 13 जुलाई को इसकी औपचारिक घोषणा होनी है। श्रीलंका में सड़क पर विरोध को देखते हुए अब सर्वदलीय सरकार बनने पर मंत्रिमंडल इस्तीफा देगा।
श्रीलंका के राष्ट्रपति का इस्तीफे पर यू-टर्न, रखी ये बड़ी शर्त
परिवार सहित खुद की मांगी थी सुरक्षा
एएफपी के मुताबिक, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने बुधवार तड़के अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी है। गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पहले परिवार समेत खुद के लिए सुरक्षा मांगी थी। सूत्रों ने एएफपी को बताया कि वह, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक एंटोनोव -32 सैन्य विमान में सवार होकर श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि मालदीव पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
श्रीलंका में राष्ट्रपति के आवास से मिले 1.78 करोड़, सेना को सौंपे
भारी आर्थिंक संकट के बीच अफरा तफरी
आपको बता दें कि श्रीलंका में इन दिनों भारी आर्थिक संकट के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। पिछले हफ्ते लोगों के भारी गुस्से के बीच राजपक्षे को सरकारी आवास छोड़ कर भागना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में तीन मुख्य इमारतों-राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास टेंपल ट्रीज़ पर अपना कब्जा कर लिया है।