दरअसल, देश की अर्थव्यवस्था जिस तरह की स्थिति में है उसे लेकर आम जनता राजपक्षे परिवार को दोषी मानती है। ऐसे में राजपक्षे परिवार देश छोड़ने की कोशिश में था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसपर गोटबाया राजपक्षे ने कहा है कि जब तक उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित तरीके से देश से बाहर निकलनी में मदद नहीं मिलती तब तक वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
बता दें कि 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए साजिथ प्रेमदासा का नाम सबसे आगे चल रहा है। यदि राष्ट्रपति गोटबाया ने इस्तीफा नहीं दिया तो नई सरकार बनने में और देरी हो सकती है। पहले श्रीलंका के संसद के स्पीकर ने ऐलान किया था कि गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई थी कि गोटबाया राजपक्षे फिलहाल द्वीप देश में ही हैं वो भी सख्त सुरक्षा के बीच हैं।