scriptअमरीकाः एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को मिलेगा वर्क परमिट, सीनेट में रखा गया बिल | Spouses of H-1B visa holders will get work permit bill placed in Senate in America | Patrika News
विदेश

अमरीकाः एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को मिलेगा वर्क परमिट, सीनेट में रखा गया बिल

H-1B Visa: अमरीकी सरकार का ये प्रस्ताव उन हजारों भारतीय टेक पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर है, जो लंबे समय से ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Feb 08, 2024 / 07:54 am

Prashant Tiwari

 pouses of H-1B visa holders will get work permit bill placed in Senate in America

 

अमरीकी सीनेट में प्रवासियों को लेकर एक एच-4 वीजा संबंधी अहम बिल पेश किया गया है, जिसे वाइट हाउस का भी समर्थन हासिल है। नेशनल सिक्योरिटी एग्रीमेंट नाम के इस बिल के तहत एच1-बी वीजा धारकों के जीवनसाथी और उनके वयस्क बच्चों को ऑटोमैटिक तरीके से अमरीका में रोजगार करने का अधिकार मिल जाएगा। अमरीकी सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेतृत्व के बीच लंबी बातचीत के बाद रविवार को घोषित राष्ट्रीय सुरक्षा समझौते में एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को लगभग 10 हजार वर्क परमिट जारी किए जाएंगे। ये वर्क परमिट एच-4 वीजा धारकों को जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि एच-1 वीजा धारकों के पार्टनर्स और बच्चों को एच-4 वीजा जारी किया जाता है। माना जा रहा है कि इस श्रेणी में एक लाख एच-4 वीजाधारक हैं, जिन्हें इस एग्रीमेंट से फायदा होने की उम्मीद है। साथ ही इससे एच-1बी वीजा धारकों के लगभग 250,000 वयस्क बच्चों के लिए भी राहत मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव से इमिग्रेंट्स विशेष रूप से भारतीय समुदाय के लोगों को बहुत लाभ होगा।

टेक पेशेवरों के लिए राहत की खबर

अमरीकी सरकार का ये प्रस्ताव उन हजारों भारतीय टेक पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर है, जो लंबे समय से ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन कार्ड ना मिलने की वजह से एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी अमरीका में काम नहीं कर पा रहे हैं और इनके बच्चों पर लगातार डिपोर्टेशन का खतरा मंडरा रहा है। इस प्रस्ताव पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि बहुत लंबे समय से अमरीका का इमिग्रेशन सिस्टम बिखरा हुआ है। इस प्रस्ताव से हमारे देश के मूल्यों को संरक्षित रखते हुए देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी और लोगों के साथ निष्पक्षता से व्यवहार होगा। एच-1बी वीजा की देश के लिए अहमियत को देखते हुए वाइट हाउस ने कांग्रेस से इस बिल को तुरंत पारित करने का आग्रह किया है।

g.jpg

 

18,000 अतिरिक्त ग्रीन कार्ड

इस प्रस्ताव के अंतर्गत अगले पांच वर्षों तक सालाना 18,000 अतिरिक्त रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस तरह सालाना कुल ग्रीन कार्ड जारी होने की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, अमरीकी संसद से पारित होने पर इस कानून के अंतर्गत लगभग 25,000 के-1, के-2 और के-3 वीजा धारकों को भी वर्क परमिट जारी किए जाएंगे।

शरणार्थियों को भी राहत

बिल में संरक्षण का हक पाने वाले शरणार्थियों को भी राहत दी गई है। अब वे 180 दिन से पहले अपने परिवार को सपोर्ट देने के लिए अमरीका में कामकाज कर सकेंगे।

तीस सालों में पहली बार बढ़ाई गई वीजा की संख्या

इस बिल के अंतर्गत तीस साल में पहली बार सालाना वीजा की संख्या में 50 हजार की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। इस तरह पांच साल में 250000 हजार वीजा जारी किए जाएंगे। इन 250000 वीजा में 160000 परिवार आधारित होंगे और 90000 रोजगार आधारित होंगे।

यूक्रेन को 48 अरब डॉलर

नेशनल सिक्योरिटी एग्रीमेंट 118.28 अरब डॉलर का एक पैकेज है, जिसका ऐलान रविवार को किया गया। इस एग्रीमेंट के तहत सीमा सुरक्षा को और मुस्तैद करने और इजरायल और यूक्रेन को जंग में और मदद देने के साथ-साथ इमिग्रेशन से जुड़े प्रावधान भी शामिल हैं। इस बिल में यूक्रेन की मदद के लिए 48.43 अरब डॉलर का पैकेज है।

Hindi News / world / अमरीकाः एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को मिलेगा वर्क परमिट, सीनेट में रखा गया बिल

ट्रेंडिंग वीडियो