विदेश

Air Strike on Yemen Airport: यमन के हवाई अड्डे पर बड़ा हमला, अमेरिका-ब्रिटेन ने की एयर स्ट्राइक  

Air Strike on Yemen Airport: पिछले साल नवंबर से हौथी समूह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों से इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहा है।

नई दिल्लीJul 27, 2024 / 02:28 pm

Jyoti Sharma

Air Strike on Yemen Airport

Air Strike on Yemen Airport: यमन के हूती विद्रोही के कब्जे वाले एयरपोर्ट पर अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने मिलकर बड़ा हमला कर दिया है। दोनों देशों की नौसेना के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना ने एयरपोर्ट पर भीषण एयरस्ट्राइक की है। ये एयरपोर्ट यमन के होदेइदाह शहर में स्थित है। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने ये हमले हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए।

लगातार हुए 5 हमले

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हूती टेलीविजन के हवाले से बताया कि ये हवाई हमले अमेरिकी-ब्रिटिश की सेना ने लाल सागर में यमन के कमरान द्वीप को निशाना बनाकर किए। ये हमले चार और हमलों के तुरंत बाद किए गए। 
हालांकि, सेना की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। हथियारबंद हौथी समूह ने 2014 के अंत में उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर होना पड़ा।

हूती विद्रोहियों को दिया जवाब

पिछले वर्ष नवंबर से हौथी समूह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों से इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहा है। जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने हौथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है, लेकिन इससे हौथी विद्रोहियों के हमले और बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें- इजरायल में फिर से आतंक मचाने को तैयार हमास! हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर की ये खतरनाक प्लानिंग

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Air Strike on Yemen Airport: यमन के हवाई अड्डे पर बड़ा हमला, अमेरिका-ब्रिटेन ने की एयर स्ट्राइक  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.