विदेश

साउथ कोरिया विमान दुर्घटना रनवे से फिसलने पर हुई, सामने मौत देख इस यात्री ने परिवार से क्या कहे आखिरी शब्द ?

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में जेजू एयर का विमान मुआन हवाई अड्डे पर रनवे से फिसलकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई और 179 यात्रियों की मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 05:29 pm

M I Zahir

South Korea Plane crash

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया (South Korea) विमान हादसे के मामले मे पता चला है कि ​विमान में सवार 173 यात्री दक्षिण कोरिया के थे और दो यात्री थाईलैंड के थे ( Plane crash)। ध्यान रहे कि 29 दिसंबर सुबह मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेजू एयर (Jeju Air)का एक विमान, जिसमें 175 यात्री और छह चालक दल के सदस्य थे, रनवे से फिसलने के बाद एक कंक्रीट की दीवार से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान आग की लपटों में घिर गया और उसमें जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में 2 लोग जीवित बच गए ( survivors) हैं। बाकी 179 यात्रियों को मृत मान लिया गया है, लेकिन हादसे के बाद उनके परिवार गहरे सदमे में हैं।

परिवारों को अब भी राहत का इंतजार

इधर जेजू एयर हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों को अब भी राहत का इंतजार है। कोरियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री के परिवार ने कहा कि उन्हें दुर्घटना से कुछ मिनट पहले विमान में सवार व्यक्ति का मैसेज मिला था। उस व्यक्ति ने लिखा था कि विमान से एक पक्षी टकरा गया है। एक अन्य मैसेज में उस व्यक्ति ने कहा, “क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए?”

विमान हादसा कैसे हुआ?

जेजू एयर, जो कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक है, आमतौर पर यात्रियों के बीच लोकप्रिय है। यह हादसा इस एयरलाइन का सबसे बड़ा हादसा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दो लोग जीवित पाए गए और उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से से लोगों को बचाया गया। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, विमान में सवार 173 यात्री दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे।

विमान का लैंडिंग गियर पूरी तरह से नहीं खुला

विमान दुर्घटना के पीछे कोई ठोस कारण नहीं पाया गया है, हालांकि योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार यह माना जा रहा है कि दुर्घटना का कारण पक्षियों से टकराना हो सकता है। कुछ सोशल मीडिया वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि लैंडिंग से पहले विमान का लैंडिंग गियर पूरी तरह से नहीं खुला था, और यह भी हादसे का कारण हो सकता है।

कोरियाई सरकार का बयान

दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कंट्रोल टॉवर ने सुबह 8:57 बजे चेतावनी जारी की थी। पायलट ने तुरंत 8:58 बजे मे डे (आपातकालीन स्थिति का कोड) घोषित किया और सुबह 9 बजे लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन तीन मिनट बाद, 9:03 बजे लैंडिंग गियर के बिना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने कहा, “रनवे नंबर 1 पर लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट कंट्रोल टॉवर ने चेतावनी दी थी कि लैंडिंग के समय पक्षियों से टकराने का खतरा हो सकता है।”
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview : NRI हमें देंगे 300 बेड का अस्पताल, इस मंत्री ने कहा-मंज़ूर करेंगे प्रस्ताव

Israel Gaza War Crimes: ग़ाज़ा के अस्पताल पर इज़राइल का हमला ‘युद्ध अपराध’, इस देश की संसद का बड़ा बयान

संबंधित विषय:

Hindi News / world / साउथ कोरिया विमान दुर्घटना रनवे से फिसलने पर हुई, सामने मौत देख इस यात्री ने परिवार से क्या कहे आखिरी शब्द ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.