बचने वालों को हादसे के बारे में कुछ भी नहीं याद
प्लेन क्रैश के समय विमान में 175 यात्री थे और 6 क्रू मेंबर्स। इस हादसे में 179 लोग मारे गए और सिर्फ 2 लोग ज़िंदा बचे, जो क्रू मेंबर्स हैं। जिस भयानक प्लेन क्रैश में 179 लोग ज़िंदगी की जंग हार गए, उसमें 2 लोग किसी तरह ज़िंदगी की जंग जीत गए। लेकिन हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में उन्हें इस हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार होश में आने के बाद दोनों इस हादसे को याद नहीं कर पा रहे थे। यह भी पढ़ें
South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा
उलझन में थे दोनों
इस हादसे में ज़िंदा बचने वाले दोनों लोगों से जब उनकी हालत के बारे में सवाल पूछा गया, तो वो भ्रमित और उलझन में दिखाई दिए। बचने वाले दोनों ही चालक दल के सदस्य हैं। डॉक्टर्स ने जब 32 वर्षीय चालक दल के सदस्य ली से उसके हाल के बारे में पूछा तो उसने डॉक्टर्स से सवाल किया “क्या हुआ?” और “मैं यहाँ क्यों हूं?” इस हादसे में बचने वाले दूसरे इंसान का नाम क्वोन है जो चालक दल का हिस्सा थी। क्वोन को भी इस हादसे के बारे में कुछ याद नहीं था।शोक का नतीजा हो सकती है दोनों की प्रतिक्रिया
डॉक्टर्स का कहना है कि ली की प्रतिक्रिया शोक के कारण हो सकती है। अस्पताल के एक वर्कर ने कहा, “ऐसा लगता है कि दोनों पैनिक स्थिति में हो। इस बात की भी संभावना है कि दोनों विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो।” यह भी पढ़ें