विदेश

South Korea Plane Crash: प्लेन क्रैश में सब कुछ खत्म तो कैसे ज़िंदा बचे 2 लोग, ‘आपबीती’ सुन उड़ जाएंगे होश

Plane Crash In South Korea: साउथ कोरिया में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में विमान के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, लेकिन 2 लोग इस भीषण हादसे में ज़िंदा बच गए। कैसा हुआ यह संभव? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 04:48 pm

Tanay Mishra

South Korea Plane Crash

साउथ कोरिया (South Korea) में रविवार की सुबह करीब 9 बजकर 07 मिनट पर प्लेन क्रैश (Plane Crash) का ऐसा भीषण मामला सामने आया, जिसे लंबे समय तक भूलना मुश्किल होगा। जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216, जो बोइंग 737-800 विमान था, थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) से साउथ कोरिया के मुआन (Muan) लौट रही था। मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और उसकी एक फेंस से टक्कर हो गई। टक्कर होने की वजह से प्लेन न सिर्फ क्रैश हुआ, बल्कि उसमें धमाका भी हो गया और विमान आग का गोला बन गया। अधिकारियों का मानना ​​है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकराया था, जिसके कारण उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। ऐसे में एयरपोर्ट का चक्कर लगाने के बाद विमान को लैंडिंग गियर को पूरी तरह से फैलाए बिना इमरजेंसी बेली लैंडिंग कराने की कोशिश की गई और तभी यह हादसा हुआ। इस विमान हादसे में 179 लोग मारे गए, पर 2 लोग ज़िंदा बच गए।

बचने वालों को हादसे के बारे में कुछ भी नहीं याद

प्लेन क्रैश के समय विमान में 175 यात्री थे और 6 क्रू मेंबर्स। इस हादसे में 179 लोग मारे गए और सिर्फ 2 लोग ज़िंदा बचे, जो क्रू मेंबर्स हैं। जिस भयानक प्लेन क्रैश में 179 लोग ज़िंदगी की जंग हार गए, उसमें 2 लोग किसी तरह ज़िंदगी की जंग जीत गए। लेकिन हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में उन्हें इस हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार होश में आने के बाद दोनों इस हादसे को याद नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें

South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा



उलझन में थे दोनों

इस हादसे में ज़िंदा बचने वाले दोनों लोगों से जब उनकी हालत के बारे में सवाल पूछा गया, तो वो भ्रमित और उलझन में दिखाई दिए। बचने वाले दोनों ही चालक दल के सदस्य हैं। डॉक्टर्स ने जब 32 वर्षीय चालक दल के सदस्य ली से उसके हाल के बारे में पूछा तो उसने डॉक्टर्स से सवाल किया “क्या हुआ?” और “मैं यहाँ क्यों हूं?” इस हादसे में बचने वाले दूसरे इंसान का नाम क्वोन है जो चालक दल का हिस्सा थी। क्वोन को भी इस हादसे के बारे में कुछ याद नहीं था।

शोक का नतीजा हो सकती है दोनों की प्रतिक्रिया

डॉक्टर्स का कहना है कि ली की प्रतिक्रिया शोक के कारण हो सकती है। अस्पताल के एक वर्कर ने कहा, “ऐसा लगता है कि दोनों पैनिक स्थिति में हो। इस बात की भी संभावना है कि दोनों विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो।”

यह भी पढ़ें

साउथ कोरिया प्लेन क्रैश की दिल दहला देने वाली तस्वीरें



दोनों गंभीर रूप से घायल पर खतरे से बाहर

रिपोर्ट के अनुसार ली विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की मदद के लिए तैनात था और उसे इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। ली का बायां कंधा टूट गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है। हालाकि वह होश में था और बाद में उसके परिवार के अनुरोध पर उसे एक अस्पताल में भेजा गया। क्वोन की भी कई हड्डियाँ टूट गई हैं और पेट में भी चोटें आई हैं। ली और क्वोन दोनों ही विमान के पिछले हिस्से के मलबे में पाए गए थे। हालांकि दोनों ही अब खतरे से बाहर हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / world / South Korea Plane Crash: प्लेन क्रैश में सब कुछ खत्म तो कैसे ज़िंदा बचे 2 लोग, ‘आपबीती’ सुन उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.