सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक अल जौफ में रहने वाले लोगों ने बताया कि अल जौफ में उनके सामने अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि यहां पर इतनी भारी तादाद में बर्फ गिरी हो, बीती 3 तारीख से यहां पर बर्फ गिर रही है। जिससे क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई, अब तो गर्मी का अहसास ही नहीं हो रहा है।
कोई पहला मामला नहीं
सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के रेगिस्तान में हो रही इस बर्फबारी को लेकर जानकारों का कहना है कि अल जौफ में पहली बार बर्फबारी हुई है लेकिन सऊदी अरब के दूसरे इलाके हैं जहां पर बर्फबारी और बारिश होती है, जैसे उत्तरी क्षेत्र ताबुक। यहां पर हर साल बर्फबारी की घटना दर्ज की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक अल जौफ में हुई बर्फबारी बदलते मौसम का नतीजा है, जिसमें भारी बारिश होती है, ओले गिरते हैं और झरनों का निर्माण होता है। इस बर्फबारी से अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अब अल जौफ में वसंत शुरू हो सकता है। जिससे पेड़-पौध उगेंगे, हरियाली होगी, अरब की प्राकृतिक सुंदरता बढ़ेगी।