इमरान बंद करो शांति की वकालत
एबटाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गंडापुर ने कहा, इमरान खान! अल्लाह के लिए, शांति की वकालत बंद करो। जब हम हथियारों के साथ बाहर आएंगे, तो हम दिखा देंगे कि कौन भागता है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब जेल में बंद पीटीआइ संस्थापक ने चेतावनी दी है कि अगर नवंबर में विरोध प्रदर्शनों की न्यायिक जांच सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आज से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे।
बुशरा बीबी और केपी के सीएम पर पहले ही दर्ज है मामला
बता दें कि पहले ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। शहबाज शरीफ की सरकार ने PTI को “अराजकतावादियों और तोड़फोड़ करने वालों” की पार्टी करार दिया है। बुशरा बीबी और गंदापुर के खिलाफ ये मामले सुरक्षाकर्मियों की हत्या और PTI के मार्च के दौरान संघीय राजधानी पर हमले से संबंधित हैं। वहीं अगर अब ये हिंसक प्रदर्शन फिर होता है तब शहबाज शरीफ की सरकार क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात होगी।