विदेश

Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट के पीछे लगे दो फाइटर जेट्स, पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट AXB684 के पैसेंजर्स की सांसेें ऊपर नीचे होने लगीं, यात्रियों में कोहराम मच गया। दो फाइटर जेट्स एयर इंडिया के इस विमान को घेरे हुए थे।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 11:10 am

Jyoti Sharma

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के यात्रिय़ों में उस समय कोहराम मच गया। जब उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट AXB684 में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद दो फाइटस जेट्स ने जब इस फ्लाइट को दोनों तरफ से घेर लिया तो और भी ज्यादा अफरा-तफरी मच गई। दरअसल बीती रात को सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के 7 विमानों में बम होने की खबर फैल गई थी। जिसके बाद एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन देशों को सूचित किया, जहां से या जहां के लिए इन विमानों ने उड़ान भरी थी। 

7 विमानों को मिली थी बम थी धमकी

एयर इंडिया की इस फ्लाइट AXB684 ने मदुरै से दोपहर करीब 1:54 बजे उड़ान भरी और इसे रात करीब 8:50 बजे सिंगापुर (Singapore) पहुंचना था। लेकिन जब फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली तो सिंगापुर एयर फोर्स (RSAF) ने मंगलवार रात को अपने दो F-15SG जेट विमानों को भेजा। सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयरलाइंस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जा रही फ्लाइट AXB684 में बम है। मंत्री ने कहा कि दो RSAF F-15SG विमानों को भेजा गया और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया, ताकि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सके। जिसके बाद इस फ्लाइट ने देर रात 10 बजकर 4 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। 

सिंगापुर के लड़ाकू विमानों ने दी थी सुरक्षा

इन्हीं दो लड़ाकू विमानों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB684 को सुरक्षा देने के लिए उसे घेर कर एक सुरक्षा कवच बनाया था। हालांकि ये बात जब यात्रियों को पता चली तब उनकी जान में जान आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एनजी इंग हेन ने कहा कि “हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) भी सक्रिय थे। जमीन पर उतरने के बाद, विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया, जांच जारी है।”

नहीं मिला कोई बम जैसे सामान

सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को बताया किउसे बम की धमकी के बारे में रात करीब 8:25 बजे (स्थानीय समय) अलर्ट किया गया था। SPF ने कहा कि पुलिस ने उसके बाद पूरी सुरक्षा जांच की और कहा, “कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली,” इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पुलिस सुरक्षा खतरों को गंभीरता से लेती है और जानबूझकर इस तरह की हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- ये कैसी फ्लाइट… शुरू होते ही डेढ़ मिनट में हो गई खत्म फिर भी लोगों में जबरदस्त क्रेज़

ये भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव से पहले ईरान पर हमला करेगा इजरायल! बाइडेन और नेतन्याहू ने बनाया ये ‘मेगा प्लान’

Hindi News / world / Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट के पीछे लगे दो फाइटर जेट्स, पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.