scriptनिज्जर हत्या मामले में भारत पर झूठे आरोप के बाद खालिस्तानी आतंकी का दुस्साहस, हिंदुओं को दी कनाडा छोड़ने की धमकी | Sikhs for Justice asks Hindus of Indian origin to leave Canada | Patrika News
विदेश

निज्जर हत्या मामले में भारत पर झूठे आरोप के बाद खालिस्तानी आतंकी का दुस्साहस, हिंदुओं को दी कनाडा छोड़ने की धमकी

Khalistani Terrorism: हाल ही में खालिस्तानी आतंकवाद का एक और उदाहरण सामने आया है। खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत जाने की धमकी दी है।

Sep 20, 2023 / 01:48 pm

Tanay Mishra

gurpatwant_pannu.jpg

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun

कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत (India) को आरोपी ठहराने का झूठा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों देशों की सरकारों की इस बेबुनियादी मामले पर आपस में ठनी हुई है। इस मामले में कनाडा ने भारत के एक डिप्लोमैट को बर्खास्त भी कर दिया। भारत ने कनाडा के आरोप को झूठा बताते हुए ‘जैसे को तैसा’ करते हुए कनाडा के ओलिवियर सिल्वेस्टेर नाम के डिप्लोमैट को बर्खास्त करते हुए देश छोड़ने के लिए कह दिया। पर भारत पर इस बेबुनियादी आरोप के बाद खालिस्तानियों ने भी भारत और हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया है।


हिंदुओं को दी कनाडा छोड़ने की धमकी

कनाडा के खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में कनाडा में रह रहे भारतीय हिंदुओं को धमकी दी है। एक वीडियो में पन्नू ने कनाडा में रह रहे सभी भारतीय हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत जाने की धमकी दी है। उसने कहा है कि कनाडा भारतीय हिंदुओं का देश नहीं है और ऐसे में उन्हें इसे छोड़कर चले जाना चाहिए।

https://twitter.com/JustinTrudeau?ref_src=twsrc%5Etfw


भारत में आतंकियों की लिस्ट में है पन्नू का नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पन्नू का नाम भारत में आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। भारत में पन्नू को खालिस्तानी आतंकवादी, जो उसकी सच्चाई है, के तौर पर ही देखा जाता है।

यह भी पढ़ें

पेंटागन अधिकारी का बड़ा खुलासा, भारत और अमेरिका में हथियारों के निर्माण पर चल रही है बातचीत

Hindi News / world / निज्जर हत्या मामले में भारत पर झूठे आरोप के बाद खालिस्तानी आतंकी का दुस्साहस, हिंदुओं को दी कनाडा छोड़ने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो