विदेश

पाकिस्तान में ओपनिंग के चंद मिनटों बाद ही लोगों ने लूट लिया शॉपिंग मॉल, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

Pakistan Viral Video: जिस मॉल में लोगों ने ये लूटपाट मचाई है, उसे विदेश में रह रहे पाकिस्तान के एक व्यवसाई ने बनवाया था।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 08:53 am

Jyoti Sharma

मॉल के लूटे जाने का बाद का नजारा

Pakistan Viral Video: फटेहाल पाकिस्तान में लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं। इसकी जीती-जागती बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रह एक वी़डियो से सामने आई जिसमें एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में लोग लूट मचा रहे हैं। खास बात ये है कि इस शॉपिंग मॉल के लुटने के चंद घटों पहले ही ओपनिंग य़ानी उद्घाटन हुआ था। ये लोग खाने-पीने के सामान, कपड़ों को ऐसे लेकर भाग रहे हैं जैसे इनकी कोई ट्रेन छूट रही हो। इन लोगों ने सामान का कोई बिल भी नहीं चुकाया। 
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में ड्रीम बाज़ार मॉल नाम के एक शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के चंद मिनटों में ही मॉल में लोगों का एक समूह घुस गया और लूटमार मचाने लगा। इन्होंने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और फिर सामान उठा-उठा कर भागने लगे, आलम ये था कि जिसके हाथ में जो आया, वो उसे लेकर मॉल से भाग रहा था।

आधे घंटे में मॉल में हो गया सफाया

कराची में खुले इस मॉल को विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने बनवाया है। ओपनिंग से पहले इस मॉल का सोशल मीडिया पर खूब प्रचार किया गया और इसके उद्घाटन के दिन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट की पेशकश की गई। हालांकि दोपहर 3:00 बजे जब उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी हो गई और मॉल का दरवाजा आम लोगों के लिए खुला तो अचानक लोगों की भीड़ घुस गई और ये कांड कर डाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये मॉल कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए कर्मचारियों की लाख कोशिशों के बावजूद, लोग जबरन दुकान में घुस गए, दुकानों को नुकसान पहुंचाया और सामान चुरा लिया।वहीं लूटमार के बाद का नजारा भी इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। पूरी इमारत जर्जर हालत में थी, फर्श पर कपड़े बिखरे हुए थे, टूटे शीशे पड़े थे। 

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों में भी नैतिकता गिर गई। एक और यूज़र ने लिखा कि आप ऐसे देश से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जहां अराजकता आम बात है?

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पाकिस्तान में ओपनिंग के चंद मिनटों बाद ही लोगों ने लूट लिया शॉपिंग मॉल, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.