भड़की हिंसा
इमरान के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए इस्लामाबाद में हिंसा भड़का दी है। बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए इस्लामाबाद में हज़ारों सैनिकों की तैनाती भी की गई है। इमरान के समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों से भी झड़प हो गई। इस्लामाबाद में भड़की इस हिंसा में 6 सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।सरकार ने दिया शूट एट साइट का ऑर्डर
इस्लामाबाद में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा है। स्थिति को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना को शूट एट साइट (Shoot At Sight) का ऑर्डर दे दिया गया है। ऐसे में हिंसा भड़काने वालों को देखते ही गोली मार दी जाएगी। यह भी पढ़ें
जापान में 5.3 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, लोगों की बढ़ी टेंशन
इमरान और उनकी पत्नी का आह्वान
रविवार की सुबह इमरान की पार्टी ने इनकी तरफ से एक बयान जारी किया, जिसमें लोगों से विरोध प्रदर्शन के लिए एकजुट होने का आग्रह किया और इसे स्वतंत्रता और न्याय के लिए आंदोलन बताया। इमरान ने जनता से ‘गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ते’ हुए इस्लामाबाद में लोकतंत्र चौक (डी-चौक) पहुंचने का आह्वान किया है। वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीवी भी इस्लामाबाद पहुंच चुकी हैं। उन्होंने भी इमरान समर्थकों से इस्लामाबाद पहुंचने और विरोश प्रदर्शन जारी रखने की अपील की है।कानूनी व्यवस्था की उड़ाई धज्जियाँ
पाकिस्तान के पहले ही गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन और हिंसा भड़काने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ और इमरान समर्थकों ने इस्लामाबाद पहुंचकर कानूनी व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी हैं। जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ भी की जा रही है।स्कूल बंद, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित
इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी सहित कई अन्य शहरों में इमरान समर्थकों के प्रदर्शन और हंगामे की आशंका के चलते मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। साथ ही सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह भी पढ़ें