Bangladesh Currency Notes To Witness Change: बांग्लादेश में करेंसी नोटों में एक बदलाव आने वाला है। देश की अंतरिम सरकार ने इस बारे में बड़ा फैसला लिया है। क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं।
नई दिल्ली•Dec 06, 2024 / 05:29 pm•
Tanay Mishra
Currency notes in Bangladesh
बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के जाने के बाद से ही हालात काफी बदल गए हैं। शेख हसीना के जाने के बाद से ही हिंदुओं पर अत्याचाओं का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के बांग्लादेश का अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हालात सुधरने की जगह और बिगड़ गए। बांग्लादेश में न सिर्फ हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, बल्कि शेख हसीना और उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं, शेख हसीना के स्वर्गीय पिता और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहलाने वाले और देश के संस्थापक सदस्यों में से एक शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) का भी समय-समय पर अपमान किया जाता है। अब रहमान के अपमान में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
Hindi News / World / बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, करेंसी नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता की तस्वीर