Sheikh Hasina’s Son Blames Yunus Government: शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश में यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। क्या है पूर्व बांग्लादेशी पीएम के बेटे का आरोप? आइए जानते हैं।
नई दिल्ली•Dec 26, 2024 / 06:02 pm•
Tanay Mishra
Sheikh Hasina and Sajeeb Wazed Joy
बांग्लादेश (Bangladesh) की अपदस्थ पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के देश से जाने के कुछ समय बाद ही मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को देश का अंतरिम लीडर चुना गया। यूनुस के नेतृत्व में ही इस समय बांग्लादेश में सरकार चल रही है। हालांकि देश में हालात अभी भी नहीं सुधरे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार जारी हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में यूनुस सरकार ने भारत सरकार से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की भी मांग की है। अब इस मामले में पूर्व बांग्लादेशी पीएम के बेटे सजीब वाजेद जॉय (Sajeeb Wazed Joy) ने एक बड़ा बयान दिया है।
Hindi News / world / शेख हसीना के बेटे ने लगाया यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप, कहा – “हथियार की तरह हो रहा है अदालत का इस्तेमाल”