विदेश

इज़रायली महिला शानी गाबे की हुई मौत, हमास के हमले के बाद से थी लापता

Israel-Hamas War: इज़रायल-हमास युद्ध को चलते हुए एक महीने से ज़्यादा समय हो चुका है। इस हमले की शुरुआत में कुछ इज़रायली लोग लापता भी हो गए थे, जिनके शव बाद में मिले। हाल ही में फिर से ऐसा हुआ।

Nov 23, 2023 / 11:41 am

Tanay Mishra

Shani Gabay

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। इससे इज़रायल को जान-माल का काफी नुकसान हुआ था। पर इतना ही नहीं, हमास आतंकियों ने इज़रायली बॉर्डर को पार करते हुए एक म्यूज़िक फेस्टिवल में शामिल लोगों पर भी हमला करते हुए कई लोगों को मारा था और 200 से भी ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इस दौरान शानी गाबे (Shani Gabay) नाम की एक 25 वर्षीय इज़रायली महिला भी वहाँ मौजूद थी, पर हमले के बाद से ही वह लापता हो गई थी। अब शानी के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है।


शानी की हुई मौत, मिला शव

शानी, जो 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से लापता थी, की मौत हो गई है। पहले इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि शानी को बंधक बना लिया गया है। पर बुधवार को शानी का शव मिल गया जिससे उसकी मौत की पुष्टि हो गई है। अगले हफ्ते ही शानी का जन्मदिन भी आने वाला था।



पुलिस कमांड चौकी पर हमले के बाद हुई लापता

हमास के हमले के बाद शानी अपनी कार में छिप गई थी। शानी ने अपनी माँ को कॉल करके पूरी स्थिति बताई और उसकी माँ ने उसे किसी सुरक्षित जगह पर शरण लेने के लिए कहा था। उसके बाद शानी एक शेल्टर में जाकर छिप गई थी, जहाँ कुछ देर बाद हमास के आतंकियों ने ग्रेनेड्स से हमला कर दिया था। उसके बाद शानी फिर से भागकर अपनी कार की तरफ चली गई, पर इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई थी। किसी तरह शानी पैरामेडिक के पास पहुंच गई जिन्होंने उसे एक पुलिस कमांड चौकी तक पहुंचा दिया। हालांकि कुछ देर बाद हमास के आतंकियों ने उस पुलिस कमांड चौकी पर भी हमला कर दिया था और उसके बाद से ही शानी लापता हो गई थी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पुलिस कमांड चौकी पर हमास के हमले के दौरान ही शानी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

ओपनएआई को हुआ गलती का एहसास, सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन की हुई वापसी

Hindi News / world / इज़रायली महिला शानी गाबे की हुई मौत, हमास के हमले के बाद से थी लापता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.