होंगे देश के 22वें राष्ट्रपति
शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने आज मंगलवार, 14 फरवरी को इस बात का ऐलान किया। इससे पहले चुप्पु ने रविवार को ही देश के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा था। उनके नामांकन पत्र और साथ में सभी दस्तावेज़ों की जांच के बाद काजी हबीबुल अवल ने आज चुप्पु के बांग्लादेश का अगला राष्ट्रपति बनने का ऐलान कर दिया।
राजपत्र किया गया जारी
बांग्लादेश के चुनाव आयोग की तरफ से शहाबुद्दीन चुप्पू के देश का अगला राष्ट्रपति बनने का ऐलान करने से पहले इस विषय में एक राजपत्र जारी किया गया। इस राजपत्र को जारी करने के साथ ही चुप्पु के राष्ट्रपति बनने के फैसले पर मुहर लगा दी गई।
संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स मार गिराने वाली अमरीकी मिसाइल की कीमत जानकार रह जाएंगे आप हैरान!
पार्टी ने लिया फैसला चुप्पु बांग्लादेश में अवामी लीग पार्टी के सदस्य है। उनकी पार्टी के पास बांग्लादेश में 350 सदस्यीय सदन में 305 सीटें हैं। आवामी लीग पार्टी ने ही चुप्पु को राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया है। बहुमत होने की वजह से चुप्पु का राष्ट्रपति बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। इस समय चुप्पु अपनी पार्टी में सलाहकार परिषद के सदस्य है पर राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।
हामिद ने दी बधाई
बांग्लादेश के अगले बनने वाले राष्ट्रपति चुप्पु को वर्तमान राष्ट्रपति हामिद ने फोन करके इस पद पर चुने जाने की बधाई दी। इसके साथ ही हामिद ने राष्ट्रपति के पद पर चुप्पु की सफलता की कामना भी की।