scriptशहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, होंगे देश के 22वें राष्ट्रपति | Shahabuddin Chuppu elected as new Bangladesh President | Patrika News
विदेश

शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, होंगे देश के 22वें राष्ट्रपति

Shahabuddin Chuppu To Be New Bangladesh President: बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति का चयन आज हो गया है। शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के राष्ट्रपति पद को संभालेंगे। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने इस बात का ऐलान किया।

Feb 14, 2023 / 06:21 pm

Tanay Mishra

shahabuddin_chuppu.jpg

Shahabuddin Chuppu

बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले कुछ समय से नए राष्ट्रपति के चयन की चर्चा जोरों पर है और आज देश के नए राष्ट्रपति का चयन भी हो गया है। मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू (Mohammad Shahabuddin Chuppu) को बांग्लादेश का अगला और नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। इस समय मोहम्मद अब्दुल हामिद (Mohammad Abdul Hamid) बांग्लादेश के राष्ट्रपति है और उनका कार्यकाल इसी साल 23 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। हामिद बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले राष्ट्रपति है। हामिद के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद चुप्पु इस पद का कार्यभार संभालेंगे। चुप्पु इससे पहले फ्रीडम फाइटर और एक जज भी रह चुके है।

होंगे देश के 22वें राष्ट्रपति

शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने आज मंगलवार, 14 फरवरी को इस बात का ऐलान किया। इससे पहले चुप्पु ने रविवार को ही देश के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा था। उनके नामांकन पत्र और साथ में सभी दस्तावेज़ों की जांच के बाद काजी हबीबुल अवल ने आज चुप्पु के बांग्लादेश का अगला राष्ट्रपति बनने का ऐलान कर दिया।

राजपत्र किया गया जारी

बांग्लादेश के चुनाव आयोग की तरफ से शहाबुद्दीन चुप्पू के देश का अगला राष्ट्रपति बनने का ऐलान करने से पहले इस विषय में एक राजपत्र जारी किया गया। इस राजपत्र को जारी करने के साथ ही चुप्पु के राष्ट्रपति बनने के फैसले पर मुहर लगा दी गई।

shahabuddin_chuppu_1.jpg


यह भी पढ़ें

संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स मार गिराने वाली अमरीकी मिसाइल की कीमत जानकार रह जाएंगे आप हैरान!

पार्टी ने लिया फैसला


चुप्पु बांग्लादेश में अवामी लीग पार्टी के सदस्य है। उनकी पार्टी के पास बांग्लादेश में 350 सदस्यीय सदन में 305 सीटें हैं। आवामी लीग पार्टी ने ही चुप्पु को राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया है। बहुमत होने की वजह से चुप्पु का राष्ट्रपति बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। इस समय चुप्पु अपनी पार्टी में सलाहकार परिषद के सदस्य है पर राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

हामिद ने दी बधाई

बांग्लादेश के अगले बनने वाले राष्ट्रपति चुप्पु को वर्तमान राष्ट्रपति हामिद ने फोन करके इस पद पर चुने जाने की बधाई दी। इसके साथ ही हामिद ने राष्ट्रपति के पद पर चुप्पु की सफलता की कामना भी की।

यह भी पढ़ें

सऊदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, पहली बार एक महिला को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा

Hindi News / world / शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, होंगे देश के 22वें राष्ट्रपति

ट्रेंडिंग वीडियो