विदेश

नेपाल में नदी में गिरी बस, 7 लोगों की मौत और 30 घायल

Nepal Bus Accident: नेपाल में आज एक बस एक्सीडेंट में 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 30 लोग इस हादसे में घायल हो गए।

Mar 06, 2024 / 04:37 pm

Tanay Mishra

Bus plunges into river in Nepal

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी को वैसे तो हर देश में बेहद ही अहम माना जाता है, पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला आज, बुधवार, 6 मार्च को नेपाल (Nepal) में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार नेपाल के धादिंग (Dhading) जिले में आज एक भीषण बस एक्सीडेंट हो गया। बस काठमांडू (Kathmandu) जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी। रास्ते में ही बस धादिंग जिले में ही एक हाईवे से त्रिशूली नदी में गिर गई।


7 लोगों की मौत

नेपाल में बस के त्रिशूली नदी में गिरने पर रेस्क्यू टीम मौके और लोगों को नदी से बाहर निकाला। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जिनके शव रेस्क्यू टीम ने ही नदी से निकाले। 2 अन्य लोगों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

30 लोग घायल

नेपाल में बस के त्रिशूली नदी में गिरने से हुए हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/ians_india/status/1765265419680489871?ref_src=twsrc%5Etfw


बस ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बस के ड्राइवर हरिराम हरिजन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

जापान में जन्म-मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

Hindi News / World / नेपाल में नदी में गिरी बस, 7 लोगों की मौत और 30 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.