गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड डे पर दुनियाभर के तमाम लोगों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाएं दिखाई। कुछ लोगों ने बैकफ्लिपिंग जिमनास्ट किए तो किसी ने हाथों पर चलते हुए कार खींची। इस साल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाईं और विश्व कीर्तिमान स्थापित किए। अठारहवें वार्षिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिवस पर दुनियाभर की प्रतिभाओं ने लगभग हर रिकॉर्ड को चुनौती देते हुए ध्वस्त कर दिया।
ब्रिटिश जिमनास्ट ने सबसे लंबी बैकफ्लिप करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार वह 6 मीटर (19.7 फीट) तक हवा में बैकफ्लिप करने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि अपने भीतर देखिए और खोजिए कि आप किसमें अच्छे हैं। देखिए कि रिकॉर्ड क्या है, जितना हो सके कठिन ट्रेनिंग करें और सब कुछ भूलकर बस कर जाएं। वहीं चीन के शुआंग ने अपने हाथों पर चलते हुए संतुलन बनाते हुए सिर्फ 1 मिनट 13.27 सेकंड में 50 मीटर तक एक कार को खींचने में कामयाबी हासिल की।
यह भी पढ़ें
- टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने किया विवादित ट्वीट, बुजुर्ग सांसद को कहा- अरे तुम..
रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि एक मजबूत कमर और पेट का होना असल हुनर है। साथ ही आपकी ट्राइसेप्स, बाहों और कंधों में नियंत्रण होना चाहिए। अन्य विजेताओं में अमरीकी टायलर फिलिप्स शामिल हैं जिन्होंने पोगो स्टिक पर लगातार सबसे अधिक कार कूदने का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके अलावा जापान की ताकाहिरो इकेदा जिन्होंने 30 सेकंड तक बाइक को एक पहिये पर 360 डिग्री घुमाने में कामयाबी हासिल की। यह भी पढ़ें
-