छोटी बहन का झूठ
ध्यान रहे कि पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर ( Seema Haider )के पति गुलाम हैदर की ओर से उस पर कई आरोप लगाए जाते रहे हैं। गुलाम हैदर ने लगातार वीडियो जारी करते हुए सीमा को धोखेबाज और लालची औरत कहा है। गुलाम के बाद अब सीमा की बहन ने भी उसे भला बुरा कहा है। गुलाम के साथ बुर्का पहन कर कैमरे पर आई महिला ने कहा कि वह सीमा की बड़ी बहन रीमा है और इसलिए सामने आई है, क्योकि वह अपनी छोटी बहन के झूठ को दुनिया के सामने लाना चाहती है। सीमा हैदर ( Seema Haider ) बदन की नुमाइश करती है
वीडियो में रीमा ( Reema) ने रोते हुए कहा कि
सीमा हैदर ने बच्चों के साथ भारत जा कर बहुत गलत किया और हम चाहते हैं कि बच्चे पाकिस्तान लौट आएं। रीमा ने कहा कि जिस तरह से सीमा बदन की नुमाइश करती है और लोगों के सामने नाचती है। वो सब देखकर शर्म आती है, उसने अपनी लिहाज शर्म बिल्कुल ही बेच खाई है। इतना ही नहीं, सीमा जिस तरह के आरोप गुलाम और पाकिस्तान के दूसरे लोगों पर लगा रही है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। सीमा कभी कहती है कि गुलाम ने उसको तलाक दे दिया था तो कभी गुलाम पर मारपीट का आरोप लगाती है। मैं जानती हूं कि गुलाम भाई ने कभी ऐसा नहीं किया। इसकी गवाह मैं हूं।
सीमा को नहीं आना है तो ना आए
रीमा ने रोते हुए कहा कि भारत में वह बच्चों को ऐसे रखती है कि वो वीडियो पर हमसे बात ना कर सकें, ये ठीक नहीं है। सीमा को वकील एपी सिंह और सचिन बहका रहे हैं। उसे उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए और बच्चों के साथ पाकिस्तान लौटना चाहिए।’ रीमा ने यह भी कहा कि अगर सीमा को नहीं आना है तो ना आए, लेकिन बच्चों को वह वापस आने दे।
‘सीमा अच्छी मां और पत्नी नहीं बन सकी’
रुंआसी रीमा ने कहा कि गुलाम भाई ने उसके लिए सबकुछ किया। सीमा और बच्चों के लिए ही वह कमाने के लिए सऊदी अरब गए। सीमा ने बच्चों को गुलाम से अलग कर के गुनाह किया है। उसने गुलाम भाई को तो धोखा दिया ही है, अपने बच्चों को भी जहन्नुम में धकेल दिया है। सीमा ना तो अच्छी बीवी है और ना ही एक अच्छी मां है।
बच्चों को भेज दो : गुलाम
गुलाम हैदर ने भी एक बार फिर से अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान वापस भेजने की गुहार लगाई है। गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा को सचिन के साथ रहना है तो वह रहे, लेकिन उसके बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए क्योंकि चारों बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं। उन बच्चों के साथ जो हो रहा है, वो ठीक नही है। मेरे बच्चों के साथ भारत में दिमागी और शारीरिक तौर पर शोषण किया जा रहा है। अमरीका बसने की योजना
गौरतलब है कि उधर भारत पाकिस्तान के युगल अंजू व नसरुल्लाह की एक और प्रेम कहानी सुर्खियों में है। भारत राजस्थान की अंजू पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ अमरीका बसने की योजना बना रही है।
नसरुल्लाह की अंजू इन दिनों नई दिल्ली में रह रही है और उसके बच्चे उसके पास ही हैं।