विदेश

Lockdown: अचानक 5 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, न शादी न पार्टी, सब पर लगी पाबंदी

Lockdown: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ सम्मेलन के मद्देनजर इस्लामाबाद को संगीनों के साये में कर दिया है और शहर को पूरी तरह सेना के हवाले कर दिया है।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 08:26 pm

M I Zahir

lockdown

Lockdown: इस्लामाबाद में 16 और 17 अक्टूबर को होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान की सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। स्थानीय पुलिस और रेंजर्स पर भरोसा न करते हुए, सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सेना के 10,000 जवानों और कमांडोज को तैनात किया है। इस दौरान विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को 12 से 16 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran khan) की पार्टी तहरीके इंसाफ ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री और चीनी प्रधानमंत्री सहित विभिन्न देशों के नेता भाग लेंगे, जो पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है। सुरक्षा कारणों से दोनों शहरों में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। ये सभी कदम पिछले एक महीने में हुई आतंकवादी घटनाओं और राजनीतिक तनाव को देखते हुए उठाए गए हैं, जिससे पाकिस्तान की सरकार की चिंता बढ़ गई है। यहां लॉकडाउन ( Lockdown) लगा दिया गया है।

विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लब बंद करने का निर्देश

चर्चा है कि क्या पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार को अपनी स्थानीय पुलिस और रेंजर्स पर विश्वास नहीं है? क्यों कि सुरक्षा के मद्देनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी के चप्पे-चप्पे पर पाक‍िस्‍तान की सेना तैनात है। सेना के कहने पर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को 12 से 16 अक्टूबर तक बंद करने का निर्देश जारी किया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने एससीओ सम‍िट के दौरान चार दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

सेना के 10000 जवान और कमांडोज तैनात

पाकिस्तान की अध्यक्षता में एससीओ शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाला है। इस सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री समेत चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। पाकिस्तान में पिछले 1 महीने के दौरान हुई आतंकवादी घटनाओं और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से किए गए प्रदर्शनों के मद्देनजर केंद्र सरकार को अपनी स्थानीय पुलिस और अन्य बलों पर विश्वास नहीं रह गया है। इस वजह से इस्लामाबाद और रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना के 10000 जवानों और कमांडोज को तैनात किया गया है।

इन दिनों में सबकुछ बंद

इस्लामाबाद में स्थानीय पुलिस और अन्य बलों को सीधे सैन्य अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने के लिए कहा गया है। सेना के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को 12 से 16 अक्टूबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। स्थानीय पुलिस ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद के व्यापारियों, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस भेज कर चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

14 और 16 को छुट्टी का ऐलान

इसके अलावा पुलिस ने व्यापारियों और होटल मालिकों से जमानत बॉन्‍ड भरने का अनुरोध किया है। इन जमानत बांडों में होटल मलिक यह जमानत देंगे कि उनके होटल में कोई भी बाहरी आदमी नहीं रुका हुआ है। दोनों शहरों में 14 से 16 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी ने अगले 4 दिनों तक विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है, जिसके चलते माना जा रहा है कि पार्टी और सेना के बीच सीधी लड़ाई हो सकती है।

दो शहरों को सेना के हवाले किया

गौरतलब है कि एससीओ सम‍िट में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। यह एशिया का एक महत्वपूर्ण आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है जो सबसे बड़े अंतर-क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक बन गया है। सम्मेलन के दौरान इन तमाम देशों की विदेश मंत्री या राष्ट्रयाध्यक्ष सम्मेलन में आ सकते हैं, इसे लेकर पाकिस्तान बहुत चिंतित है। यही कारण है कि उसने अपने दो शहरों को सेना के हवाले किया है।
ये भी पढ़ें: Cyber attack: इज़राइल का ईरान पर भीषण साइबर अटैक, चुरा लीं अहम जानकारियां

Dussehra 2024: अमेरिका में भी होगी रामलीला, रथ पर निकलेंगे ‘श्रीराम’, 40 फीट के रावण दहन में पहुंचेंगे हजारों प्रवासी भारतीय

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Lockdown: अचानक 5 दिन के लॉकडाउन का ऐलान, न शादी न पार्टी, सब पर लगी पाबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.