शोधकर्ताओं का कहना है नए बायो सेंसर को कार, विमान और अन्य वाहनों की सीट बेल्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चालकों के थकान या तनाव के संकेतों को पढक़र सतर्क कर देगा। इससे चालक की लापरवाही से होने वाले हादसों को रोका जा सकेगा।
चीन और सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने नया बायो सेंसर (Advanced Bio Sensor) तैयार किया है, जो सभी अवस्थाओं में एक समान नतीजे देता है। यह उड़ते विमान से लेकर चलती कार में शरीर के संकेतों का सटीक माप लेने में सक्षम है।
नई दिल्ली•Nov 21, 2024 / 10:37 am•
Devika Chatraj
Hindi News / world / Seat Belt करेगी चालक को अलर्ट, कम हो जाएंगी लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाएं