वहीं भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री 6 साल बाद एक छत के नीचे होंगे। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात भी हो सकती है।
भारत की ओर से नहीं की गई कोई पेशकश
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार अभी तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच कोई भी मुलाकात नहीं हुई है, क्योंकि भारत की ओर से इसके लिए कोई भी पेशकश नहीं की गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि अगर भारत की ओर से ऐसी कोई पेशकश होती है तो पाकिस्तान इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा।
शांति, स्थिरता, गरीबी कम करने के साथ खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है यह संगठन
भारत, चीन, पाकिस्तान, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के स्थाई सदस्य हैं। शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने, गरीबी कम करने और खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है।