रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
जानकारी के अनुसार केबल कार में सभी 8 लोग पिछले करीब 8 घंटे से फंसे हुए हैं। सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी बुलाया गया है, पर अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में कामयाबी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार केबल कार के ज़्यादा ऊंचाई पर होने और आसपास पहाड़ के होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है।
रूस के मून मिशन के फेल होने का क्या रहा कारण? रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ ने किया खुलासा
केबल कार में क्या कर रहे थे बच्चे? जानकारी के अनुसार जो केबल कार ऊंचाई पर फंसी है, वो एक निजी केबल कार है और स्थानीय लोगों को नदी पार करने में मदद करती है। इस इलाके में नदी पार करने के लिए पुल या दूसरा कोई साधन नहीं है। ऐसे में जिसको भी नदी पार करनी होती है, वो इस केबल कार का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। आज भी ये स्कूली बच्चे नदी पार करने के लिए केबल कार का इस्तेमाल कर रहे थे और इसी दौरान खराबी की वजह से फंस गए।