विदेश

हज यात्रा में चोर-लुटेरों को भेज रहा पाकिस्तान, दोस्त सऊदी अरब ने लगा दी क्लास

Pakistan Saudi Arabia: सऊदी अरब ने कहा है कि इस साल उन्होंने जितने चोर-डकैत और भिखारियों को पकड़ा है, उनमें से 90 प्रतिशत लोग पाकिस्तान के नागरिक हैं।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 01:59 pm

Jyoti Sharma

सऊदी अरब के सुल्तान मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ

Pakistan Saudi Arabia: इस साल सऊदी अरब में स्थित मक्का में हज यात्रियों की संख्या 30 लाख के पार हो गई थी। दुनिया भर से इतनी बड़ी संख्या में हज यात्रियों के आने की वजह से सऊदी अरब (Saudi Arabia) में बड़ी संख्या में हज यात्रियों की मौत हो गई थीँ। आंकड़ों के मुताबिक महज़ 4 दिनों में 1300 हज यात्री अपनी जान गंवा बैठे थे। ऐसे में अब सऊदी अरब अगले साल होने वाली हज यात्रा में आने वाले हज यात्रियों (Hajj Pilgrims) की संख्या सीमित कर रहा है, इसी क्रम में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से आने वाले हज यात्रियों की संख्या में भारी कटौती कर दी है। पाकिस्तान (Pakistan) ने ऐसा ना करने की अपील भी अपने दोस्त सऊदी अरब से की थी लेकिन उसे सऊदी ने खारिज कर दिया है और इसका कारण बताते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। 

सऊदी अरब में चोरों-भिखारियों को भेज रहा पाकिस्तान

दरअसल सऊदी अरब ने पाकिस्तान के अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि पाकिस्तान से आने वाले हज यात्रियों के समूहों में कटौती करने का ये उनका आखिरी फैसला है। सऊदी ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान हजयात्रियों की आड़ में चोरों-डकैतों और भिखारियों को भेज रहा है जो उनके देश जाकर बड़ी संख्या में अपराध कर रहे हैं। 

90 प्रतिशत चोर-भिखारी पाकिस्तान के नागरिक

सऊदी अरब ने कहा कि इस बार हज यात्राके दौरान जिन जेबकतरों, डकैतों भिखारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 90% लोग पाक नागरिक हैं। सिर्फ यही नहीं सऊदी अरब ने ये भी कहा कि उनकी वजह से उनकी जेलें भी खत्म हो गई हैं। सऊदी सरकार ने कहा है कि ये उनता फैसला है कि पाकिस्तान ने जिन 905 हज यात्रियों को परमिशन देने के लिए मांग की थी उसे घटाकर सिर्फ 46 कर दी है। 
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बलूच नागरिकों का नरसंहार, सैकड़ों शवों के टुकड़े मिलने से मचा कोहराम

Hindi News / world / हज यात्रा में चोर-लुटेरों को भेज रहा पाकिस्तान, दोस्त सऊदी अरब ने लगा दी क्लास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.