46 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
सऊदी अरब (Saudi Arabia) स्टेडियम जमीन से 350 मीटर की ऊंचाई पर बना रहा है। सऊदी के नियोम द लाइन मेगा सिटी में ये स्टेडियनम बना रहा है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेडियम कहा जा रहा है। सऊदी अरब ने ये काम FIFA 2034 World Cup की आधिकारिक बोली पेश करने बाद किया है। इस स्टेडियम की करीब 46 हजार लोग बैठ सकते हैं। MEP मिडिल ईस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टेडियम 2027 में बनना शुरू होगा। कहा जा रहा है कि इस स्टेडियम के बनने के बाद ये फुटबॉल टीम का नया घर बन जाएगा। इस स्टेडियम के साल 2032 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कैसा है ये स्टेडियम
जमीन से 350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस स्टेडियम को सीढ़ियों और पिलर्स की मदद से दो फ्लोर के ऊपर बनाया जाएगा। इसमें एक मरीना भी होगा साथ ही इसमें नावों के गुजरने के लिए एक बड़ा मेहराब होगा। स्टेडियम से अटैच्ड एक फाइव स्टार होटल, एक फैन फ़ेस्टिवल साइट और एक ट्रेनिंग पिच भी होगा। सबसे खास बात ये है कि हवा में बने इस स्टेडियम तक लोगों को हाई स्पीड लिफ्ट और ड्राइवरलेस कारों की मदद से पहुंचाया जाएगा।
इस्लाम के गढ़ सऊदी में नया सेट हो रहा नया ट्रेंड
कई लोग इस बात को लेकर हैरानी में है कि सऊदी अरब जो एक इस्लाम का गढ़ माना जाता है, वो इस तरह के नए ट्रेंड्स कैसे लेकर आ रहा है। तो बता दें कि सऊदी के प्रिंस बन सलमान सऊदी को एक नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। जिस शहर नियोम में ये स्टेडियम बना रहा है, उस शहर का निर्माण भी प्रिंस बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। एक इंटरव्यू में प्रिंस सलमान ने कहा था कि वो सऊदी को नया यूरोप बनाना चाहते हैं वो सिर्फ तेल पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए वो फैशन और खेल में इंवेस्ट कर रहे हैं।