आरोपी गिरफ्तार
16 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने जैसे ही गोलीबारी शुरू की, मौके पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया और दूसरे ने उसके हाथ बांध दिए। कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।