विदेश

IMEC: इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बोला भारत, मिडिल ईस्ट में अशांति के बीच भी इस पर दुनिया एकमत 

IMEC: भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भले ही मिडिल ईस्ट में इस समय अशांति है लेकिन इस कॉरिडोर पर सभी देश एकमत हुए हैं।

नई दिल्लीApr 16, 2024 / 04:05 pm

Jyoti Sharma

IMEC: India-Middle East-Europe Economic Corridor

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को लेकर बड़ा बयान दिया कि इस परियोजना में शामिल देशों ने मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बावजूद इस ऐतिहासिक व्यापार मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एकीकृत किया है। एस. जयशंकर ने कहा कि G-20 के बीच, ये वास्तव में बड़ी उपलब्धियों में से एक थी। 

7 अक्टूबर के बाद पहली बार हुआ ऐसा 

एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने कहा कि भले ही मिडिल ईस्ट में बहुत अशांति है लेकिन 7 अक्टूबर के बाद ये पहली बार हुआ है कि एक बात, जिस पर सभी IMEC पर सहमत हुए हैं। हमारी प्रतिबद्धता रहेगी कि हम इसे स्थिर रखें। विदेश मंत्री ने बीते सोमवार कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने भाषण के दौरान IMEC पर जोर दिया। उन्होंने इसके भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक महत्व के बारे में बताया। 

पीएम मोदी ने ‘गेमचेंजर’ कहा 

भारत के लिए ये कॉरिडोर (IMEC) कितना अहम है इस बात का इसी से चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस कॉरिडोर को एक गेमचेंजर बताया है। न्य़ूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा, जिसके लिए पिछले साल भारत में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था ये सिल्क बेल्ट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होगा।

बीते साल ही हुआ था समझौता 

पीएम मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में बनी इस सहमति (IMEC) के बारे में भी बात की थी और कहा था कि कुछ अटकलों के बीच जैसे यूक्रेन-रूस युद्ध पर स्थिति में मतभेदों के चलते वो परिणाम मुश्किल हो सकते हैं जैसा हम सोच रहे हैं। बता दें कि भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने पिछले साल सितंबर में नई दिल्ली में हुए G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा यानी (IMEC) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए थे और इसे अपनी सहमति दी थी।

ये भी पढ़ें- ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा अमरीका! दुनिया झेलेगी महंगे तेल की मार? 

Hindi News / world / IMEC: इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बोला भारत, मिडिल ईस्ट में अशांति के बीच भी इस पर दुनिया एकमत 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.