यूक्रेन की राजधानी फिर से दहली
रूस ने बुद्धवार को एक बार फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) को निशाना बनाया। इस दौरान रुसी सेना ने यूक्रेनी पावर ग्रिड पर एक के बाद एक कई मिसाइलों से हमले किए, जिससे पावर ग्रिड को भारी नुकसान पहुंचा और भीषण आग लग गई।
यूरोपीय संसद ने रूस को घोषित किया ‘स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म’
3 लोगों की हुई मौत
इस ताज़ा रुसी हमले में कीव के 3 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। इस बात की जानकारी कीव के प्रशासन ने दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस हमले की निंदा की है।
भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
रूस के इस मिसाइल हमले से यूक्रेन की राजधानी कीव के पावर ग्रिड में भीषण आग लग गई। इस पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
WHO की चेतावनी के बाद सर्द मौसम से बचाव के लिए यूक्रेन में बनेंगे शेल्टर, सरकार ने किया वादा
यूक्रेन में पावर की समस्या, सरकार का प्लान रूस द्वारा लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किए जा रहे हमलों से यूक्रेन में पावर/बिजली की समस्या पैदा हो गई है। इसी के चलते WHO ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाली सर्दी लाखों यूक्रेन वासियों के लिए जानलेवा हो सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए यूक्रेन की सरकार ने आने वाले सर्द मौसम से देशवासियों को बचाने के लिए एक प्लान बनाया है। यूक्रेनी सरकार ‘इंविंसिबिलिटी सेंटर्स’ नाम से शेल्टर्स स्थापित करेगी। इन शेल्टर्स में पानी, बिजली, टेलीफोन सर्विस, हीटिंग, इंटरनेट और दवाइयों की सुविधाएँ मिलेंगी। इस बात की जानकारी यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए दी।