scriptकल आ रहे हैं पुतिन, दस समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर | russian president vladimir putin expexted to visit india 6 December | Patrika News
विदेश

कल आ रहे हैं पुतिन, दस समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

पुतिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दस द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। 6 दिसंबर को दिन की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, सैन्य-तकनीकी सहयोग पर इंटरगवर्नमेंटल कमीशन के सह-अध्यक्षों की बैठक से होगी।

Dec 05, 2021 / 04:13 pm

Ashutosh Pathak

putin.jpg

PM Modi, Putin to meet on sidelines of SCO summit in Uzbekistan

नई दिल्ली।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन कल यानी 6 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। वह हर साल होने वाले भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान पुतिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दस द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के अनुसार, ब्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वार्ता के बाद दोनों देश कुछ गोपनीय समेत 10 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। रूस की समाचार एजेंसी टास से बात करते हुए उशाकोव ने बताया कि करीब 10 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 6 दिसंबर को दिन की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, सैन्य-तकनीकी सहयोग पर इंटरगवर्नमेंटल कमीशन के सह-अध्यक्षों की बैठक से होगी। यह काफी महत्वपूर्ण हैं और इनमें कुछ गोपनीय भी हैं। उन पर अभी भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा, हमें यकीन है कि यात्रा के दौरान सभी समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
हालांकि, यूरी उशाकोव ने समझौतों का नाम लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि समझौते को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने यह जरूर बताया कि ज्यादातर समझौते विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए 6 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। करीब 2 साल के बाद दोनों नेता आमने-सामने होंगे। इससे पहले, नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली आमने-सामने बैठक होगी। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें
-

सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक की‌ माॅब लिंचिंग के बाद नमल राजपक्षे ने इमरान खान को सुनाई खरी-खोटी

ब्लादिमीर पुतिन की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों देशों के रक्षा और विदेश मामलों के मंत्रियों के बीच 6 दिसंबर को नई दिल्ली में बैठक होनी है। सोमवार 6 दिसंबर को दिन की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, सैन्य-तकनीकी सहयोग पर इंटरगवर्नमेंटल कमीशन के सह-अध्यक्षों की बैठक से होगी।
यह भी पढ़ें
-

कंगाल पाकिस्तान: सर्बिया के बाद अब वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास का मामला आया सामने, चार महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन तो दिया इस्तीफा

21वां सालाना भारत-रूस शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर की दोपहर को होगा। करीब 2 साल के बाद दोनों नेता आमने-सामने होंगे। इसमें द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाओं की समीक्षा की जाएगी। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। अरिंदम बागची ने बताया है कि ब्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के पास आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत करने का मौका होगा।

Hindi News / world / कल आ रहे हैं पुतिन, दस समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

ट्रेंडिंग वीडियो