World Taekwondo ने ट्वीट कर लिखा, “वर्ल्ड ताइक्वांडो यूक्रेन में निर्दोष लोगों पर क्रूर हमलों की कड़ी निंदा करता है, जो World Taekwondo के सम्मान और सहिष्णुता के वैश्विक विजन ‘ट्रायंफ की तुलना में शांति अधिक कीमती है’ के खिलाफ है।”
इसके बाद अपनी घोषणा में आगे कहा कि, “इस संबंध में, वर्ल्ड ताइक्वांडो ने नवंबर 2013 में व्लादिमीर पुतिन को प्रदान की गई मानद 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का निर्णय लिया है।”
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ एकजुटता में, कोई भी रूसी या बेलारूसी राष्ट्रीय ध्वज या एंथम विश्व ताइक्वांडो कार्यक्रमों में प्रदर्शित या बजाया नहीं जाएगा। विश्व ताइक्वांडो और यूरोपीय ताइक्वांडो संघ रूस और बेलारूस में ताइक्वांडो कार्यक्रमों का आयोजन के लिए अनुमति या मान्यता नहीं देंगे।
इसके अलावा FIFA और UEFA ने भी रूसी टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन राजनीति के अलावा खेलों में काफी रुचि रखते हैं और 69 वर्ष की उम्र में उनकी फिट्नस के पीछे का राज भी यही है। उन्हें जूडो, बोसींग, घुड़सवारी, डाइविंग जैसे खेलों का जबरदस्त शौक है।
यह भी पढ़े – बेलारूस को अमेरिका की सीधी चेतावनी- भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
इसके अलावा FIFA और UEFA ने भी रूसी टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन राजनीति के अलावा खेलों में काफी रुचि रखते हैं और 69 वर्ष की उम्र में उनकी फिट्नस के पीछे का राज भी यही है। उन्हें जूडो, बोसींग, घुड़सवारी, डाइविंग जैसे खेलों का जबरदस्त शौक है।
यह भी पढ़े – बेलारूस को अमेरिका की सीधी चेतावनी- भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम