मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट
भारत का यह डिफेंस प्रोजेक्ट पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मेक इन इंडिया (Make In India) प्रोजेक्ट पर आधारित होगा। इन फाइटर जेट्स में MKI का मतलब ही MultiRole-K India है। इसमें फाइटर जेट्स बनाने के साथ ही ग्राउंड सिस्टम्स भी बनाए जाएंगे।
अत्याधुनिक फाइटर जेट्स
भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया गया कि देश में बनने वाले Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स अत्याधुनिक होंगे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस भी।
भारतीय एयर फोर्स को मिलेगी और मज़बूती
भारत में बनने वाले Sukhoi-30MKI में रुसी फाइटर जेट्स की खूबियाँ तो होंगी ही, साथ ही भारतीय हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें पायलट के साथ ही को-पायलट वैपन सिस्टम्स ऑफिसर (WSO) भी होगा जिससे वर्कलोड में कमी आएगी। इन फाइटर जेट्स में कमाल की स्पीड होने के साथ ही बेहतरीन मारक क्षमता भी होगी। इससे देश की एयर फोर्स को और भी मज़बूती मिलेगी और साथ ही देश के दुश्मनों के भी पसीने छूटेंगे।