scriptरूस के परमाणु हथियारों का जखीरा पहुंचा बेलारूस, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने दी यूक्रेन को धमकी, जानिए क्या | Russian nuclear weapons arrive in Belarus | Patrika News
विदेश

रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा पहुंचा बेलारूस, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने दी यूक्रेन को धमकी, जानिए क्या

Russian Nuclear Weapons Arrive In Belarus: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए रूस ने कुछ समय पहले बेलारूस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों के बीच हुए उस समझौते को जिस काम के लिए किया गया था, आज वो हो गया है। क्या है वो काम? आइए जानते हैं।

Jun 16, 2023 / 05:41 pm

Tanay Mishra

russian_nuclear_weapons.jpg

Russian nuclear weapons

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 15 महीने से ज़्यादा समय पूरा हो चुका है और कुछ ही दिन में 16 महीने पूरे हो जाएंगे। यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर 24 फरवरी को रुस की आर्मी ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया। पुतिन का प्लान कुछ ही दिन में यूक्रेन पर कब्ज़ा करना था। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में भीषण तबाही मच चुकी है। जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। पर जिस युद्ध को पुतिन कुछ दिन में ही खत्म करना चाहते थे, उसे चलते हुए 16 महीने पूरे होने वाले हैं। इस दौरान इस युद्ध में कई मोड़ आ चुके हैं। यूक्रेन की आर्मी डटकर रूस की आर्मी का सामना कर रही है। इसी बात को देखते हुए रूस में कुछ समय पहले एक फैसला लिया था और बेलारूस (Belarus) के साथ एक समझौता किया था।


क्या था रूस और बेलारूस का समझौता?

कुछ समय पहले दोनों देशों में एक समझौता हुआ था। दोनों पड़ोसी देश हैं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) अच्छे दोस्त भी हैं। ऐसे में दोनों ने समझौता करते हुए रूस के परमाणु हथियारों का एक जखीरा बेलारूस में तैनात करने के फैसला लिया था।

बेलारूस पहुंचा रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा

रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा आज बेलारूस पहुंच गया है। बेलारूस ने शुरू से इस युद्ध में खुले तौर पर रूस को समर्थन दिया है। रूस के बेलारूस में परमाणु हथियारों का एक जखीरा तैनात करने की एक वजह यह भी है कि बेलारूस और यूक्रेन भी पड़ोसी हैं और बेलारूस में इन हथियारों की तैनाती से यूक्रेन को रेंज पर लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

चीन की राजधानी बीज़िंग में गर्मी का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुआ जून का सबसे गर्म दिन

लुकाशेंको ने दी धमकी


रूस के परमाणु हथियारों का एक जखीरा बेलारूस में आने के बाद बेलारूसी राष्ट्रपति लुकाशेंको ने धमकी दे दी है। लुकाशेंको ने धमकी देते हुए कहा है कि पुतिन को उन्हें सिर्फ एक फोन करके मंजूरी देने की ज़रूरत है। उसके बाद वह बेलारूस में तैनात रूस के परमाणु हथियारों को यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगे।

lukashenko_.jpg


क्या है बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने की वजह?

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को चलते हुए 16 महीने पूरे होने वाले हैं और अभी भी इसमें रूस को जीत नहीं मिली है। वहीं लगातार मिल रही इंटरनेशनल हेल्प की वजह से यूक्रेनी आर्मी डटकर रुसी आर्मी का सामना कर रही है। इस युद्ध की वजह से अब तक बड़ी तादाद में रुसी आर्मी के भी सैनिक मारे जा चुके हैं। वित्तीय रूप से भी रूस को इस युद्ध में काफी नुकसान हो चुका है। साथ ही रूस पर कई प्रतिबंधों की मार भी पड़ चुकी है।

लंबे समय से रक्षात्मक रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे यूक्रेन ने कुछ समय पहले ही इस युद्ध में जवाबी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऐसे में यूक्रेनी आर्मी इस युद्ध में भारी भी पड़ सकती है। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए रूस ने अपने परमाणु हथियारों की एक खेंप को बेलारूस में तैनात करने का फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के पास सबसे ज़्यादा 4,489 परमाणु हथियार हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को योग दिवस के अवसर पर होगा यूएन हेडक्वार्टर्स में योगाभ्यास

Hindi News / world / रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा पहुंचा बेलारूस, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने दी यूक्रेन को धमकी, जानिए क्या

ट्रेंडिंग वीडियो