शांति-वार्ता फिर से शुरू करने पर रुसी विदेश मंत्री का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) शुरू से शांति-वार्ता के ज़रिए इस युद्ध को खत्म करने के पक्ष में रहे है। पर इन वार्ताओं के बावजूद सफलता नहीं मिली। इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को चल रहे दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने भी हिस्सा लिया। दूसरे देशों के प्रतिनिधियों द्वारा रूस पर युद्ध को खत्म करने का दबाव बनाने पर रुसी विदेश मंत्री ने कहा कि शांति-वार्ता फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। पर उन्होंने इसके लिए यूक्रेन की शर्तों को बेतुकी बताया।