Russia-Ukraine War: नाटो के महासचिव मार्क रूटे ने फ्लोरिडा में अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के साथ मुलाकात में गठबंधन के समक्ष पेश वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की। नाटो के प्रवक्ता फराह दख्लाल्लाह ने एक बयान में बताया कि यह बैठक शुक्रवार को पाम बीच में हुई। ट्रंप और रूटे के बीच मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जबकि शनिवार को ही कनाडा के मॉन्ट्रियल में नाटो की आपात बैठक आयोजित की गई थी। यह बैठक रूस की ओर से यूक्रेन में नई आइसीबीएम मिसाइल से हमला करने के बाद पैदा हुए हालात पर मंथन के लिए बुलाई गई थी। बैठक के दौरान बड़े पैमाने पर यहां इजराइल विरोधी और नाटो विरोधी प्रदर्शन भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने
बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के पुतले जलाए, पत्थर फेंके और दुकानों की खिड़कियां तोड़ दीं और वाहन भी जला दिए गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई।