24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine Crisis: रूसी वोदका को चुकानी पड़ रही युद्ध की कीमत, अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक बहिष्कार

रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। इस युद्ध की कीमत रूसी वोदका को चुकानी पड़ी है। रूस को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए अमेरिका और कनाडा के कई देशों रूस में बने और रूसी-ब्रांडेड वोदका का बहिष्कार कर रहे है। इन देशों में रूस में बने और रूसी-ब्रांडेड वोदका को शराब की दुकानों में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Russian vodka boycott goes global

Russian vodka boycott goes global

Russian vodka boycott: यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस की चारों ओर निंदा की जा रही है। कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूस को काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। पुतिन के इस युद्ध की सबसे बड़ी कीमत शराब कंपनियों को चुकानी पड़ रही है। कई देशों में रूसी कंपनियों और उनके ब्रांड के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उसको आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अमेरिका से लेकर कनाडा तक कई देश रूस में बनने वाली और रूसी ब्रांडेड वोदका का बहिष्कार कर रहे हैं। ओहायो के गवर्नर ने भी रूसी स्टैंडर्ड वोदका की खरीद को रोकने के लिए इसी तरह की घोषणा कर दी है। दुकानदारों से कहा गया है कि वे ऐसी वोदका को तत्काल काउंटर से बाहर कर दें। वहीं कनाड़ा ने कहा है कि कनाड़ा के दुकानदार रूस में बने ब्रांड अपने यहां नहीं बेचें।

अमेरिकी गवर्नरों ने दिए रूसी ब्रांडेड हटाने का आदेश
3 अमेरिकी गवर्नरों ने दुकानों से रूसी-निर्मित या ब्रांडेड स्पिरिट को हटाने का आदेश दे दिया है। वहीं न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी अल्कोहल खुदरा श्रृंखलाओं में से एक इवानोव और रूसी मानक ब्रांडों सहित वोदका की हजारों बोतलें खाली अलमारियों को भर दिया है।

यह भी पढ़ें - Ukraine-Russia Crisis : यूक्रेन से भारतीयों को लेकर आज 7 फ्लाइट दिल्ली पहुंचेंगी, वायुसेना के C-17 ने भी भरी उड़ान


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार
रूसी वोदका का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार किया जा रहा है। अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक राजनेता और निगम अपने देश के सबसे प्रतिष्ठित उत्पादों में से एक को लक्षित करके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के विरोध जता रहे है। सिडनी स्थित मालिक एंडेवर ग्रुप लिमिटेड के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की दो सबसे बड़ी शराब श्रृंखला डैन मर्फी और बीडब्ल्यूएस ने रूसी मूल के उत्पादों की बिक्री बंद कर दी है, जिसका बाजार मूल्य 12.6 बिलियन (9.2 बिलियन डॉलर) है।

यह भी पढ़ें - यूक्रेन मामला: बारूद के ढेर पर बीमारी का खौफ, जानिए...भारतीय छात्र किन-किन समस्याओं के बीच रह रहे




रूस से करोड़ों का वोदका मंगाता है कनाडा
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो ने भी ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड को सभी रूसी प्रोडक्ट को वापस लेने का निर्देश दिया है। अकेले ओंटारियो में, रूस में बने सभी उत्पादों को 679 स्टोर से हटा दिया जाएगा। बता दें कि आंकड़ों के अनुसार कनाडा ने 2021 में रूस से 3.78 मिलियन डॉलर का शराब और स्पिरिट आयात किया था।